Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 11:12
मुंबई : यूरोपीय बाजारों में आई भारी गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। सेंसेक्स 17000 और निफ्टी 5100 के नीचे पहुंच गए। मंगलवार शाम सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 16883 और निफ्टी 80 अंक गिरकर 5068 पर बंद हुए।
चौतरफा बिकवाली की वजह से मंगलवार को बाजार डेढ़ फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का भी बुरा हाल रहा। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 3.25 फीसदी कमजोर हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी शेयरों में आई। रियल्टी शेयर 5 फीसदी टूटे।
कैपिटल गुड्स, पावर, बैंक, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयर भी 3.25 फीसदी कमजोर हुए। हेल्थकेयर, आईटी, तकनीकी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, ऑटो शेयरों में भी 0.5 सो 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 16:42