Last Updated: Friday, March 2, 2012, 07:24
वाशिंगटन : अमेरिकी अधिकारी द्विपक्षीय निवेश संधि, बीआईटी पर बातचीत करने के लिए जल्द ही भारत जाएंगे। इस बातचीत के जल्द समाप्त होने की आशा है।
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रोन क्रिक ने बुधवार को संसदीय सुनवाई के दौरान कहा, ‘हम संधि पर बातचीत करने के लिए अगले कुछ हफ्तों में भारत दौरे पर जाएंगे।’ सांसदों के सवालों के जवाब में क्रिक ने कहा कि अमेरिका जल्द ही द्विपक्षीय निवेश संधि का नया प्रारूप विकसित करेगा और द्विपक्षीय निवेश संधियों पर विभिन्न देशों से बातचीत करेगा।
उन्होंने कहा, ‘हम भारत, चीन जैसे सशक्त भागीदारों के साथ अपने संबंधों को गति प्रदान कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, हमारी सफलता प्रधानमंत्री सिंह की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति बराक ओबामा की सफल भारत यात्रा पर भी आधारित है। हमें और सशक्त संबंध बनाने के लिए भारत को राजी करना है। हम लोगों ने दिसंबर में भारत के साथ बातचीत की थी। अगले कुछ हफ्तों में हम संधि पर बातचीत करने के लिए भारत की यात्रा पर जा रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 12:59