Last Updated: Friday, July 26, 2013, 14:08
नई दिल्ली : बायो-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन का शुद्ध लाभ 30 जून 2013 को समाप्त पहली तिमाही में 18.65 प्रतिशत बढ़कर 93.50 करोड़ रुपए हो गया। ऐसा बायोफार्मा क्षेत्र के जोरदार प्रदर्शन के कारण हुआ।
बायोकॉन ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 78.80 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बायोकॉन की कुल आय 700.69 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 576.68 करोड़ रुपए थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 14:08