बायोकॉन को 93 करोड़ रुपये का लाभ

बायोकॉन को 93 करोड़ रुपये का लाभ

बायोकॉन को 93 करोड़ रुपये का लाभ नई दिल्ली : जैवप्रौद्योगिक कंपनी बायोकॉन को 31 दिसंबर 2012 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 92.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 9.38 फीसद अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 84.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 639.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 516.59 करोड़ रुपये थी। कंपनी की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने एक बयान में कहा कि हमने अपने सभी प्रकार के कारोबार में बेहतर प्रदर्शन किया है। हम शेष दुनिया के जैवप्रौद्योगिकी बाजार में अपनी बढत जारी रखेंगे जो हमारे कारोबार का अहम हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 14:20

comments powered by Disqus