बिजली कंपनियों के साथ संधि में बदलाव करेगी कोल इंडिया

बिजली कंपनियों के साथ संधि में बदलाव करेगी कोल इंडिया

नई दिल्ली : कोल इंडिया बिजली कंपनियों के साथ ईंधन आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले उनमें बदलाव करेगी।

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने इस सप्ताह हुई बैठक में संधि में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इससे बिजली कंपनियों को ईंधन की न्यूनतम सुनिश्चित आपूर्ति को लेकर जारी गतिरोध दूर हो जाएगा।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ईंधन आपूर्ति समझौतों में किए जाने वाले आवश्यक बदलावों के बारे में एक पत्र लिखकर बिजली मंत्रालय को सूचित करेगा।

सूत्रों ने कहा कि अभी तक 27 कंपनियों ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और कोल इंडिया द्वारा सुझाए गए नए संशोधन की तर्ज पर इन समझौतों में संशोधन किया जाएगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में, अपनी बोर्ड बैठक में कोल इंडिया ने कहा था कि वह कुल अनुबंधित मात्रा में से न्यूनतम 80 प्रतिशत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनियों के साथ ईंधन आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी।

कोयला कंपनी 65 प्रतिशत आपूर्ति घरेलू स्रोतों से करेगी, जबकि शेष 15 प्रतिशत का आयात करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 12:55

comments powered by Disqus