Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 15:18

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस को फिर से उड़ान शुरु करने के लिये विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमति लेनी होगी।
किंगफिशर एयरलाइंस ने गुरुवार तक के लिये आंशिक तालाबंदी की घोषणा की है।
अजित सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने संकटग्रस्त एयरलाइंस से कहा है कि वह फिर से उड़ानें शुरु करने से पहले अपने विमानों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट दे।
नागरिक उड्डयन मंत्री का यह वक्तव्य किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल और कार्यपालक उपाध्यक्ष हितेश पटेल की यहां डीजीसीए प्रमुख अरुण मिश्रा से मुलाकात के एक दिन बाद आया है। किंगफिशर के इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने डीजीसीए से मुलाकात कर उन्हें चार अक्तूबर तक उड़ानें निलंबित रखने के कंपनी के फैसले की जानकारी दी।
अग्रवाल ने बताया ‘हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में हम स्थिति ठीक कर लेंगे। संचालन कार्य शुरु करने के मामले में हम चार अक्तूबर को कदम उठायेंगे।’
विजय माल्या प्रवर्तित किंगफिशर एयरलाइंस सोमवार देर रात आंशिक तालाबंदी घोषित करने से पहले अपने दस विमानों के बेड़े का इस्तेमाल कर रही थी। वेतन नहीं मिलने की वजह से एयरलाइंस के इंजीनियरों और पायलटों ने हड़ताल कर दी जिसके बाद कंपनी ने आंशिक तालाबंदी घोषित कर दी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि कंपनी गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही है। ऐसे में डीजीसीए को उसे उड़ानें फिर से शुरु करने की अनुमति देने से पहले सभी मानकों पर पूरी तरह संतुष्ट होना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 15:18