बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 54 रुपये की कमी

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 54 रुपये की कमी

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 54 रुपये की कमी नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 54 रपये की कमी की गई है जो कि देर रात से लागू हो गई।

14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर जो ग्राहक नौ सब्सिडी वाले सिलेंडर के अपने कोटे के अतिरिक्त खरीदते हैं उसकी कीमत 901 रपये से घटाकर 847 रपये कर दी गई है।

स्थानीय बिक्री या वैट के आधार पर विभिन्न शहरों में कीमतें अलग अलग होंगी। एक महीने में यह दूसरी बार है जब बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले गत एक अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में तीन रपये की कमी की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 08:25

comments powered by Disqus