Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 12:40
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : वित्त वर्ष 2011-12 में 13.1 प्रतिशत विकास दर के साथ लगातार दूसरी बार सबसे तेज विकास दर हासिल करने वाला राज्य बन गया है। इतना ही नहीं, बिहार की अर्थव्यस्था भी अब पंजाब से बड़ी हो गई है। विकास दर के मामले में पहले पांच राज्यों में बिहार के बाद दिल्ली दूसरे और पुडुचेरी तीसरे स्थान पर है। सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार झारखंड चौथे और गोवा पांचवे स्थान पर रह कर अव्वल पांच में जगह बनाने में सफल रही है। गुजरात को अव्वल पांच में भी जगह नहीं मिली है।
सांख्यिकी मंत्रालय को शुक्रवार को सौंपे गए डाटा के अनुसार, घरेलू व विदेशी निवेशकों की पसंदीदा जगह, गुजरात इस बार भी पहले पांच राज्यों में जगह नहीं बना पाया है। गुजरात ने पिछले वित्त वर्ष में 9.1 प्रतिशत की विकास दर अर्जित की है। हालांकि तमिननाडु 9.4 प्रतिशत विकास दर के साथ गुजरात से आगे है। धान का कटोरा कहा जाने वाला पंजाब, आईटी केंद्र आंध्रप्रदेश और कर्नाटक तथा उत्तरप्रदेश की विकास दर भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2011-12 में 6.5 प्रतिशत रही।
First Published: Saturday, June 2, 2012, 12:40