Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 16:01
पटना : बैंकिंग क्षेत्र में प्रस्तावित सुधार, विदेशी निवेश, आउटसोर्सिग सहित अन्य कई मांगों को लेकर आल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों कर्मचारियों की राष्ट्रीय हड़ताल के कारण बिहार में बैंकों के कामकाज आज ठप रहे।
बैंक इंपलाइज फेडेरेशन, बिहार के महासचिव बी प्रसाद ने दावा किया कि राज्य में बंद का व्यापक असर पडा है। बैंकों में कोई वित्तीय कामकाज नहीं हो रहा है। हड़ताल के कारण एटीएम सेवायें भी प्रभावित रही है। कई स्थानों पर नकदी समाप्त होने की खबर है।
उन्होंने कहा कि पटना में सभी बैंक कार्यालय बंद हैं। बंद का समर्थन कर रहे कर्मचारियों ने मुख्य द्वार के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और रैलियां निकाली।
प्रसाद ने कहा कि राज्य में गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, बेगूसराय, सहरसा, सासाराम, बक्सर, पूर्णिया, किशनगंज, छपरा, जमुई, औरंगाबाद, बिहारशरीफ, गोपालगंज, नवादा, कटिहार, सीवान सहित राज्य के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन कर रैलियां निकाली गयी हैं। हड़ताल कल भी जारी रहेगी।
पटना में हड़ताली कर्मचारियों ने बुद्ध मार्ग से डाक बंगला चौराहे तक रैली निकाली। कर्मचारियों ने आउटसोर्सिग, बैंकों के निजीकरण के विरोध में नारे लगाये। प्रसाद ने दावा किया कि निजी क्षेत्र के भी कई बैंक शाखाओं में कामकाज बंद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 16:01