Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 11:31

नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी का दूसरा दिन आज सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। बिहार दूरसंचार सर्किलों में स्पेक्ट्रम के लिए मांग बढ़ी है। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने पूछे जाने पर कहा, हां, आठवा दौर प्रगति पर है। सरकार प्रत्येक सर्किल में 1.25 मेगाहट्र्ज वाले स्पेक्ट्रम के आठ ब्लाकों की नीलामी कर रही है।
सार्वजनिक किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन (12 नवंबर को) आखिरी दौर में केवल बिहार सर्किल में स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई गईं। पांच दूरसंचार कंपनियों, भारती एयरटेल, वोडाफोन, टेलीनॉर प्रवर्तित टेलीविंग्स, वीडियोकान और आइडिया सेलुलर ने नीलामी में भागीदारी के लिए आवेदन किया था।
अखिल भारतीय स्तर पर 5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के लिए 14,000 करोड़ रुपये का उंचा आधार मूल्य रखे जाने के चलते नीलामी के पहले दिन दूरसंचार कंपनियों की ओर से ठंडी प्रतिक्रिया मिली और दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक व राजस्थान के लिए स्पेक्ट्रम का कोई लिवाल सामने नहीं आया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 11:31