Last Updated: Monday, January 28, 2013, 14:48
मुंबई : सरकारी क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया (बीओआई) को 31 दिसंबर 2012 में समाप्त तीसरी तिमाही में 803.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 12.20 फीसद अधिक है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 716.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 8,959.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,002.27 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर 2012 में समाप्त नौ माह के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 15.54 फीसद बढ़कर 1,992.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,724.79 करोड़ रुपये था।
इसी प्रकार दिसंबर में समाप्त नौ माह के दौरान बैंक की आय बढ़कर 26,409.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 23,024.11 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 14:48