बीपीएल धारकों को 30 किलो चावल 10 जुलाई से

बीपीएल धारकों को 30 किलो चावल 10 जुलाई से

बेंगलुरु : कर्नाटक की कांग्रेस सरकार 10 जुलाई से अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की तैयारी में है जिसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रतिमाह 30 किग्रा चावल एक रुपये प्रति किग्रा की दर से मिलेगा और उसे इस योजना को लागू करने में कोई बाधा नजर नहीं आ रही है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री दिनेश गुंडूराव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यहां कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जिसका अनावरण एक साथ ही बाकी जिलों में भी किया जाएगा। कर्नाटक को हर महीने केन्द्र से 1,78,000 टन चावल प्राप्त होता है और उसे इस पहल को लागू करने के लिए अतिरिक्त 1,07,000 टन चावल की आवश्यकता होगी जिसके कारण चालू वित्त वर्ष में सब्सिडी के जरिये राजकोष पर 4,200 से 4,300 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।

गुंडूराव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक ने केन्द्र से अतिरिक्त 10,000 से 15,000 टन चावल की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूरी की पूरी अतिरिक्त जरुरतों को छत्तीसगढ़ से पूरा किया जा सकता है जिसके पास भारी स्टाक जमा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 17:07

comments powered by Disqus