Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 09:54
नई दिल्ली : कोयला, बिजली और सीमेंट के उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन से फरवरी 2012 के दौरान देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 6.4 प्रतिशत थी। जनवरी में यह 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।
गुरुवार को जारी किए अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान बिजली, कोयला और सीमेंट उद्योग में वृद्धि दर क्रमश: 8 प्रतिशत, 17.8 प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत रही। फरवरी 2011 में बिजली और सीमेंट उद्योग में वृद्धि दर क्रमश: 7.2 प्रतिशत, 6.5 प्रतिशत रही थी। वहीं, कोयले में वृद्धि दर शून्य से नीचे (नकारात्मक) 5.8 प्रतिशत रही थी।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कच्चे तेल के उत्पादन में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जो कि पिछले साल इसी अवधि में 12.2 प्रतिशत थी। इस दौरान पेट्रोलियम शोधन उत्पादों के उत्पादन में 6.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि पिछले साल फरवरी में 3.2 प्रतिशत थी। हालांकि प्राकृतिक गैस का उत्पादन नकारात्मक 7.6 प्रतिशत रहा।
उर्वरक और इस्पात के उत्पादन में क्रमश: 4.1 प्रतिशत और 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो कि पिछले साल इसी अवधि में क्रमश: 4.8 प्रतिशत और 18.5 प्रतिशत रही थी। इस प्रकार अप्रैल-फरवरी 2011-12 के दौरान बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 5.8 प्रतिशत से घटकर 4.4 प्रतिशत रह गई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 16:48