Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 13:19

मुंबई : देश में बड़ी संख्या में ढांचागत परियोजनाओं में विलंब को देखते हुए हमें बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। उद्योग मंडल फिक्की और परामर्श कंपनी अर्न्स्टक एंड यंग की एक संयुक्त रपट में यह बात कही गई है।
‘‘इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट-2012’ शीषर्क से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क और परिवहन क्षेत्र में करीब 78 परियोजनाएं लंबित पड़ी हैं, जबकि बिजली क्षेत्र में 47 व तेल और गैस क्षेत्र में 31 परियोजनाएं लंबित हैं।
अर्न्स्ट एंड यंग के भागीदार अभय अग्रवाल ने कहा, हमें ढांचागत विकास के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने की जरूरत है। यह बदलाव ढांचागत परियोजनाओं के नियोजन, बोली लगाने और उन्हें लागू करने में लाना होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 13:19