Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 19:25

नई दिल्ली : आइशर मोटर्स की दो पहिया कंपनी रायल इनफील्ड ने बुलेट 500 पेश की है जिसकी कीमत दिल्ली में 1.54 लाख रुपये है। रायल इनफील्ड ने बयान में यह जानकारी दी।
500 सीसी की मोटरसाइकिल दिल्ली में 1,53,855 रुपये में उपलब्ध होगी और इसे चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य भागों में पेश किया जाएगा। शुरू में मोटरसाइकिल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और केरल में पेश की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 19:25