Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 17:00
हैदराबाद : हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकारण (एयरा) ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर उपभोक्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) बढ़ाने के लिए पेश परिचालक कंपनी का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। इस हवाई अड्डे का परिचालन और विकास करने वाली कंपनी जीवीके समूह की कंपनी बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) ने घरेलू यात्रियों पर यह शुल्क 239 प्रतिशत और विदेश यात्रा करने वालों पर 79 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव किया था।
इस मामले पर संबद्ध पक्षों के विचार के लिए पिछले सप्ताह जारी परामर्श पत्र जारी करते हुए विनियामक प्राधिकरण ने कहा था कि यहां उतरने वाले सभी विमानों पर लैंडिंग (उतरने का) शुल्क लगाने का बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीवीके की अनुषंगी बायल के प्रस्ताव को सरकारी आदेश के अनुसार अनुमति नहीं दी जा सकती।
कंपनी का प्रस्ताव स्वीकार करने के बजाय नियामक ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर ‘सिंगल टिल’ यानी हवाई अड्डे के केवल वैमानिक सेवाओं से आय के आधार पर में क्रमश: 262.32 रुपए और 1,049.27 रुपए यूडीएफ लगाने का सुझाव रखा। हालांकि जीवीके के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के लिए इस बारे में तुरंत कोई प्रतिक्रिया देना मुश्किल होगा क्योंकि इस संबंध में अभी बातचीत चल रही है।
एयरा ने डबल-टिल मॉडल (वैमानिक और वाणिज्यक गतिविधियों की सम्मिलित आय) के तहत 2013-14 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर क्रमश: 399.28 रुपए या 1,597.14 रुपए यूडीएफ लगाने के संबंध में भी विचार मांगा है। हवाई अड्डा कंपनी ने अपना प्रस्ताव यह मान कर रखा था कि नयी दरें पहली मई से प्रभावी हो जाएंगी। आर्थिक नियामक ने यह देखते हुए कि अब यह तिथि व्यावहारिक नहीं रह गयी है इसलिए उसने नया प्रस्ताव के प्रभावी तिथि एक अक्तूबर 2013 रखने का सुझाव दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 17:00