Last Updated: Friday, April 6, 2012, 13:02
बेंगलूरु : बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम इस शहर के संस्थापक केंपेगौड़ा के नाम पर रखा जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को सूचित किया है कि बेंगलूरु एयरपोर्ट का नाम केंपेगौड़ा के नाम पर रखने का प्रस्ताव मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। कृष्णा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिंह ने सूचित किया है कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट की अगली बैठक में रखा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 18:32