बेनी को नोटिस, सोमवार तक देना होगा जवाब - Zee News हिंदी

बेनी को नोटिस, सोमवार तक देना होगा जवाब





ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

लखनऊ : मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर सलमान खुर्शीद के बाद चुनाव आयोग को चुनौती देने वाले केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उनके भाषण का वीडियो देखने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया है। इसका जवाब उन्हें सोमवार यानी 20 फरवरी तक देना है।

 

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के नक्शेकदम पर चलते हुए बेनी प्रसाद वर्मा ने भी हाल में मुसलमानों का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की बात कहते हुए लगभग चुनौती भरे अंदाज में कहा था कि चाहे इसके लिये चुनाव आयोग उन्हें नोटिस ही क्यों ना दे दे लेकिन आरक्षण जरूर बढ़ाया जाएगा।

 

चुनाव आयोग ने पर वर्मा को नोटिस जारी किया था जिसका उन्होंने शुक्रवार को जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को अल्पसंख्यक आरक्षण मुद्दे पर बेनी के बयान वाले वीडियो को देखा और नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले विपक्षी दलों खासकर भाजपा ने भी इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

 

First Published: Monday, February 20, 2012, 09:14

comments powered by Disqus