बेनी ने की सेल, आरआईएनएल की खिंचाई

बेनी ने की सेल, आरआईएनएल की खिंचाई

बेनी ने की सेल, आरआईएनएल की खिंचाईनई दिल्ली : इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सोमवार को सेल और आरआईएनएल के असंतोषजनक कार्य निष्पादन पर उनकी खिंचाई की और कहा कि यदि इन्होंने विस्तार और आधुनिकीकरण कार्यक्रम को समय पर पूरा किया होता तो दोनों सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा होता।

वर्मा ने आरआईएनएल के छमाही प्रदर्शन की समीक्षा के बाद कहा, मैं सेल और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। उनके आधुनिकीकरण और विस्तार में देरी हुई है।
उन्होंने कहा कि यदि दोनों कंपनियों में अपनी योजनाओं को समय पर पूरा किया होता तो उनका प्रदर्शन अच्छा होता है।

उन्होंने स्वीकार किया कि आरआईएनएल की विस्तार योजना में जून में संयंत्र में हुए विस्फोट के कारण देर हुई लेकिन प्रगति अभी भी धीमी है। विस्तार हो रहा है लेकिन इसमें तेजी आनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 19:45

comments powered by Disqus