Last Updated: Monday, May 20, 2013, 22:27

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को यहां कहा कि वृहत आर्थिक स्थिति में सुधार के मद्देनजर भारत बेहतर रेटिंग का हकदार है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम परिदृश्य तथा रेटिंग दोनों मोर्चे पर सुधार के हकदार हैं। हो सकता है कि स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) इससे इत्तेफाक नहीं रखता हो।’
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वैश्विक रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर सरकार सुधारों को आगे बढ़ाने तथा राजकोषीय तथा चालू खाते के घाटे को कम करने में विफल रहती है तो भारत की रेटिंग कबाड़ की श्रेणी में लायी जा सकती है।
एजेंसी ने भारत की साख ‘बीबीबी माइनस’ बरकरार रखा है। चिदंबरम ने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है। हमारी वृहत आर्थिक स्थिति अगस्त 2012 के मुकाबले बेहतर है।’ उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत वृद्धि के नये चरण में प्रवेश कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 22:27