बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 11.5 फीसदी बढ़ा

बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 11.5 फीसदी बढ़ा

बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 11.5 फीसदी बढ़ामुंबई: बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1,301.39 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,166.08 करोड़ रुपये था। बीओबी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की कुल आय जुलाई-सितंबर, 2012 में बढ़कर 9,550.86 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,985.78 करोड़ रुपये थी।

हालांकि बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) आलोच्य तिमाही में 1.98 प्रतिशत बढ़ी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़कर 2,440.25 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 2,198.93 करोड़ रुपये था।

इसी अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 18,879.27 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 15,258.42 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 14:15

comments powered by Disqus