Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 14:43

वाशिंगटन : प्रमुख भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी बैंक ऑफ अमेरिका के निदेशक मंडल से हटेंगे और बैंक की वैश्विक सलाहकार परिषद् से जुड़ेंगे।
बैंक ऑफ अमेरिका ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा, कि अंबानी ने बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर धारकों की वर्ष 2013 की सालाना बैठक में बैंक के प्रबंध निदेशक मंडल में शामिल नहीं होने का निर्णय किया है।
उल्लेखनीय है कि अंबानी मार्च 2011 से बैंक ऑफ अमेरिका के प्रबंध निदेशक मंडल से जुड़े हुये है और बैंक की वैश्विक सलाहकार परिषद् की स्थापना के समय से इसके निदेशक हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंबानी अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यताप्राप्त 13 अकादमिक एवं सार्वजनिक नीतिगत कारोबार से जुड़ेंगे। बैंक ऑफ अमेरिका की वैश्विक सलाहकार परिषद् इनके लिए सेवाएं प्रदान करेगी।
इस परिषद् के चेयरपर्सन बैंक ऑफ अमेरिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्राइन मोयनिहान होंगे। यह एक गैर प्रत्ययी निकाय होगा, जो बैंक के वैश्विक एवं आंतरिक मामलों को देखेगा।
मोयनिहान ने कहा, ‘हमारी वैश्विक सलाहकार परिषद् कंपनियों के लिए एक आदर्श विकल्प बनेगी और मुकेश अंबानी के निर्णय, अनुभव एवं अंतरदृष्टि का लाभ लेती रहेगी।’
बैंक ऑफ अमेरिका के निदेशक मंडल के प्रमुख चाड होल्डिे ने कहा, ‘निदेशक मंडल में हम मुकेश अंबानी के अनुभवों और विचारों के योगदान से बहुत खुश हैं।’
उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ अमेरिका प्रमुख वित्तीय संस्थान है और करीब 5.3 करोड़ ग्राहकों एवं उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 14:43