बैंक ऑफ इंडिया में निदेशक बने रविमोहन

बैंक ऑफ इंडिया में निदेशक बने रविमोहन

मुंबई : सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल में क्षेत्रीय निदेशक पी आर रविमोहन को बैंक आफ इंडिया (बीओआई) में निदेशक मनोनीत किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है।

बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने पीआर रविमोनह को पीके पांडा की जगह बैंक आफ इंडिया में निदेशक मनोनीत किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 16:01

comments powered by Disqus