Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 00:09

नई दिल्ली : एचएसबीसी बैंक ने अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर सतर्क टिप्पणी करते हुए कहा है कि उसने कानून का गंभीरता से पालन किया है। केजरीवाल ने एचएसबीसी बैंक पर अपनी जिनेवा शाखा के जरिए कथित मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है।
बैंक ने बयान में कहा कि एचएसबीसी बैंक पर जो आरोप लगाये गए हैं, बैंक उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि यह पूर्व के मुद्दों से जुड़ा है।
बयान के अनुसार एचएसबीसी जहां भी काम करता है,गंभीरता से कानून का अनुपालन करता है। एचएसबीसी निरंतर कानून का अनुपालन,जोखिम प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर ठोस कदम उठाता रहा है।
बैंक ने कहा कि एचएसबीसी प्रमुख रणनीतिक बाजार है। समूह निरंतर देश में निवेश करने तथा अपना परिचालन बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 00:09