बैंकिंग कारोबार में उतरेगी रिलायंस कैपिटल - Zee News हिंदी

बैंकिंग कारोबार में उतरेगी रिलायंस कैपिटल

 

मुंबईः  देश के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि रिलायंस कैपिटल जल्द बैंकिंग सेवा में उतेरगी. इसके लिए उन्होंने जापान के निप्पन लाइफ कंपनी को अपने प्रबंधन ईकाइयों का शेयर बेचेगा.

रिलायंस कैपिटल के जनरल मीटिंग में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अनिल अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप के बैंकिंग सेवा में प्रवेश पर रिलायंस बैंक के नाम से जाना जाएगा. नियामक से स्वीकृति से लिए भेजा जा चुका है.

अंबानी ने खुलासा करते हुए कहा कि रिलायंस कैपिटल संपत्ति प्रबंधन और मुचुअल फंड व्यापार के शेयर जापान निप्पन कंपनी को देने के लिए पहने ही बातचीत हो चुकी है. हालांकि निवेशकों ने रिलायंस जनरल लाइफ के शेयर खरीदने की इच्छा जता चुके हैं.

वित्तीय सेवा के ग्रुप चेयरमैन अंबानी शेयरधारकों से वादा किया कि उनके बोनस शेयर की पूर्ति और स्पेशल लाभांश के बारे में बोर्ड को सूचित किया जाएगा.

कंपनी के शेयर द्वारा सकारात्मक घोषणाओं का स्वागत किया गया. जिससे सुबह के व्यापार में 5 फीसदी का इजाफा देखा गया. शुरुआती लाभ से बाद रिलाइंस कैप 1.32 फीसदी चढ़कर 394.50 रुपए पर बंद हुआ. जबकि इंट्रा डे में 411.40 रूपए तक की ऊंचाई को छुआ.

अंबानी ने कहा कि रिलायंस कैपिटल गिरे हुए शेयरों द्वारा मूल्यों को अपने कारोबार में सामने लाएगा और अधिक व्यापार के लिए बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश के अवसर का द्वार खोलेगा.

उन्होंने कहा कि उचित समय आ गया है जब आरबीआई बैंकिंग लाइसेंस देने के लिए फैसला लेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम शेयर बाजार में टॉप तीन में स्थान बनाना चाहते हैं. कर्ज के मामले में कंपनी अपने पारंपरिक तरीके पर काम करेगी. आगामी कुछ हफ्तों में निप्पन 3 हजार करोड़ रूपए देगी. जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा.

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 20:09

comments powered by Disqus