Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 09:25
मंबई : किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या ने कहा कि पायलटों से बातचीत की गई है और वेतन भुगतान में विलंब के मुद्दे को हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने खातों पर से रोक हटाने के लिए बैंकिंग क्षेत्र से मदद लेने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द कोई हल निकल आएगा। गौर हो कि पिछले दो-तीन दिनों में इस एयरलाइंस कई दर्जन उड़ानें रद्द कर दी गई।
बीते दिनों चारों तरफ से घिरी किंगफिशर एयरलाइंस को बकाए का भुगतान न करने के कारण आईएटीए की दो और सुविधाएं नहीं मिलेंगी, जिससे कंपनी की एजेंट के जरिए सवारी और माल बुकिंग प्रभावित होगी। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने इससे पहले बुधवार को किंगफिशर को अपने क्लियरिंग हाउस (आईसीएच) से निलंबित किया था। कंपनी को अब बिलिंग और निपटान योजना (बीएसपी) और कार्गो खाता निपटान प्रणाली (कैस) से निलंबित किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 20:55