Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 21:56
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने आज कहा कि नये बैंकिंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक को कल लोकसभा ने मंजूरी दे दी।
चक्रवर्ती ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, प्रक्रिया तेज की जाएगी. मुझे नहीं लगता इसमें ज्यादा समय लगेगा। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई समयसीमा तय नहीं की। उन्होंने कहा कि पहले बैंकिंग लाइसेंसों के लिए दिशा निर्देश आने हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 21:56