बॉब, बीओआई, केनरा बैंक ने ऋण सस्ता किया

बॉब, बीओआई, केनरा बैंक ने ऋण सस्ता किया

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों-बैंक आफ बड़ौदा (बॉब), बैंक आफ इंडिया और केनरा बैंक ने आज अपनी प्रधान उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की जिससे इन बैंकों से आवास ऋण, वाहन ऋण और कारपोरेट ऋण लेना थोड़ा सस्ता हो जाएगा।

बैंक आफ बड़ौदा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आधार दर व बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) 0.25 - 0.25 प्रतिशत तक घटा दी गई है जो 9 फरवरी से प्रभावी होगी।

इस तरह से, बैंक आफ बड़ौदा की आधार दर और बीपीएलआर क्रमश: 10.25 प्रतिशत और 14.50 प्रतिशत हो गई है। बैंक आफ इंडिया और केनरा बैंक ने भी अपनी आधार दर और बीपीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है। दोनों बैंकों की आधार दर और बीपीएलआर अब क्रमश: 10.25 प्रतिशत और 14.50 प्रतिशत हो गई है।

बॉब और बैंक आफ इंडिया की नयी दरें 9 फरवरी से प्रभावी होंगी, जबकि केनरा बैंक की नयी दरें 4 फरवरी से प्रभावी होंगी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा 29 जनवरी को मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर और सीआरआर में कटौती किए जाने के बाद एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंकों ने अपनी उधारी दरें घटाई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 23:25

comments powered by Disqus