बोइंग को मदद रोके अमेरिका: WTO - Zee News हिंदी

बोइंग को मदद रोके अमेरिका: WTO

जिनेवा : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमेरिका को विमान निर्माता कंपनी बोइंग को दी जा रही ‘अनुचित’ सब्सिडी और कर राहत रोकने का आदेश दिया है, क्योंकि इस वजह से प्रतिस्पर्धी यूरोपीय कंपनी एयरबस को नुकसान पहुंच रहा है।

 

संगठन के अपीलीय निकाय ने कल कहा कि उसने पाया है कि कुछ खास सब्सिडी और कर राहत की वजह से बोइंग की कीमतें प्रभावित हो रही हैं और ऐसा करना, 100 से 200 सीटों वाले यात्री विमान के बाजार में एयरबस की बिक्री में गिरावट एक गंभीर पक्षपात है।

 

निकाय ने 200 से 300 सीटों वाले बड़े विमान और 787 ड्रीमलाइनर के शोध और विकास के लिए दी गई सब्सिडी को भी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ और यूरोपीय समुदाय के विरूद्ध गंभीर पक्षपात बताया है। अमेरिका को इस आदेश के अनुपालन के लिए छह महीने का अवधि दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 10:58

comments powered by Disqus