बोइंग ने किया उड़ान परीक्षण

बोइंग ने किया उड़ान परीक्षण

बोइंग ने किया उड़ान परीक्षणवाशिंगटन : बोइंग ने 787 ड्रीमलाइनर की बैटरी में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए उड़ान का परीक्षण किया है। आग लगने का मामला सामने आने के बाद विमानों को नहीं उड़ाया जा रहा है।

बोइंग ने कहा कि विमान ने सिएटल से स्थानीय समय के अनुसार 12.32 मिनट (भारतीय समयानुसार 2.02 मिनट पर) उड़ान भरी। विमान करीब दो घंटे हवा में रहा। इससे पहले, यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेटशन (एफएए) ने उड़ान को मंजूरी दी थी।

बोइंग के प्रवक्ता मार्क बिरटेल ने बयान में कहा कि कंपनी इस उड़ान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बोइंग विमान की बैटरियों में लगी आग की घटना की जांच कर पाएगी।

उल्लेखनीय है कि 787 ड्रीमलाइनर विमानों की बैटरी में आग लगने के मामले सामने आने के बाद ये विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं। कंपनी आग के कारणों का पता लगाने के लिये मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 18:19

comments powered by Disqus