Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 16:12
नई दिल्ली : सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. के साथ प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर पाने की वजह से बोकारो पावर सप्लाई (बीपीएससीएल) कंपनी को 15.52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लि. कोयले की आपूर्ति के लिए आश्वासन पत्र में तय किए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई। इसके चलते सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. द्वारा 15.52 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जब्त हो गई।
बीपीएससीएल सेल और दामोदार घाटी निगम का 50:50 का संयुक्त उद्यम है। सीसीएल ने बीपीएससीएल को 75 मेगावाट और 2 गुना 250 मेगावाट के बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति को आश्वासन पत्र जारी किया था। यह पत्र 24 माह के लिए वैध था।
आश्वासन पत्र के तहत कंपनी को सभी तरह की औपचारिकताएं मसलन निवेश, निर्णय, विस्तृत परियोजना रपट, भूमि पट्टा करार, पर्यावरण और वन मंजूरी को हासिल करना था। बोकारो पावर यह समय कार्य निर्धारित समय में हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में सीसीएल ने आश्वासन पत्र रद्द कर दिया और मार्च, 2011 में 15.52 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुना ली। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 16:12