ब्याज दरें अभी नहीं बढ़ाएगी एसबीआई - Zee News हिंदी

ब्याज दरें अभी नहीं बढ़ाएगी एसबीआई




अहमदाबाद : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा है कि उसका जमा पर ब्याज दरों में तत्काल बढ़ोतरी का इरादा नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बचत खाते पर ब्याज दरों को नियंत्रणमुक्त किए जाने के बाद से निजी क्षेत्र के कई बैंक ब्याज दरों में वृद्धि कर चुके हैं।

 

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा कि हम सबसे पहले नहीं होंगे। हम अन्य बैंकों को देखेंगे। हमारा तत्काल बचत खातों पर ब्याज दरों को बढ़ाने का इरादा नहीं है। बैंक के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एसबीआई के बचत खातों में कुल जमा 3.5 लाख करोड़ रुपये का है।

 

यदि ब्याज दरों में एक प्रतिशत की वृद्धि भी की जाती है, तो इसका बैंक पर 3,500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। चौधरी ने एक अन्य सवाल पर कहा कि वित्त मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि मार्च, 2012 तक एसबीआई में उचित पूंजी निवेश किया जाएगा।

 

एसबीआई के चेयरमैन ने हालांकि कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह निवेश राइट इश्यू, तरजीही या क्यूआईपी, किस रास्ते से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त सचिव की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है मार्च, 2012 तक बैंक का उचित तरीके से पूंजीकरण किया जाएगा। सरकार एसबीआई में सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं। उसके पास बैंक की 59.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 14:12

comments powered by Disqus