‘ब्याज दरों में कटौती कब, नहीं बता सकते’ - Zee News हिंदी

‘ब्याज दरों में कटौती कब, नहीं बता सकते’

 

मुंबई : रिजर्व बैंक गवर्नर डी. सुब्बाराव शुक्रवार को यह नहीं बता सके कि ब्याज दरों में कटौती कब शुरू होगी। हालांकि, उन्होंने इस बात का आश्वासन जरूर दिया कि आर्थिक तंत्र में नकदी की तंगी नहीं होने दी जाएगी।

 

मध्य तिमाही समीक्षा जारी होने के बाद यहां भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) के कार्यक्रम में सुब्बाराव ने कहा कि हमने मुद्रास्फीति की स्थिति और आर्थिक वृद्धि में नरमी पर गौर किया। फिलहाल हमने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

 

बहरहाल, हम खुले बाजार परिचालन के जरिए नकदी की स्थिति को व्यवस्थित रखेगें, लेकिन इस मौके पर मैं यह नहीं कह सकता कि हम ब्याज दरों में कटौती कब शुरू करेंगे। रुपये में लगातार गिरावट पर सुब्बाराव ने कहा कि अवश्य, इसका मुद्रास्फीति पर असर होगा और इस बारे में हमने समीक्षा में कहा है।

 

बैंक ने कहा है कि वह स्थिति पर नजदीकी से नजर रखे हुए है और जब भी उचित होगा कदम उठाएगा। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में पिछले दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई। कल ही कारोबार के दौरान एक समय डालर के मुकाबले रुपये 54 तक गिर गया था। हालांकि, कल शाम रिजर्व बैंक के गिरावट थामने के लिए उठाए गए कदम से आज स्थिति कुछ संभली है।

First Published: Friday, December 16, 2011, 16:24

comments powered by Disqus