Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 21:09

हैदराबाद : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने आर्थिक वृद्धि दर में आ रही गिरावट के मद्देनजर कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक को नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) एवं रेपो दरों में एक-एक फीसदी की कटौती कर अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना चाहिए।
उद्योग मंडल ने सरकार को सौंपे गए 10 सूत्री आर्थिक पुनरोद्धार पैकेज में नागरिक उड्डयन तथा रक्षा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का सुझाव दिया है। सीआईआई ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र को भी एफडीआई के लिए खोलने की वकालत की है।
सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने आज यहां संवाददताआ सम्मेलन में कहा, हमें लगता है कि मौद्रिक नीति में संशोधन की जरूरत है। इससे पहले अप्रैल में रेपो दरों में कटौती हुई थी। हमें और कटौती की जरूरत है। रेपो दरों और सीआरआर में एक फीसदी की कटौती की जानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 21:09