Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 22:20
चेन्नई: बैंकों की ब्याज दरों में पारदर्शिता के अभाव पर चिंता जताते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने इस मसले के निपटान के लिये कार्यकारी समूह का गठन किया है।
सुब्बाराव ने इंडियन ओवरसीज बैंक के प्लैटिनम जुबली समारोह के दौरान कहा कि आधार दर व्यवस्था लागू करने के बाद भी कर्जदारों से ली जाने वाली ब्याज दर में पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रिजर्व बैंक को कई शिकायतें मिली हैं।
सुब्बाराव ने यह भी कहा कि जहां तक फ्लोटिंग ब्याज दर का संबंध है, मौजूदा ग्राहकों को नुकसान होता है जबकि नये ग्राहक फायदे में होते हैं। उन्होंने कहा कि इसे मसले के हल के लिये केंद्रीय बैंक ने कार्यकारी समूह का गठन किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 22:20