ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करेगा भारतीय स्टेट बैंक

ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करेगा भारतीय स्टेट बैंक

ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करेगा भारतीय स्टेट बैंकमुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह वह ब्याज दरों के बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा। एसबीआई का यह बयान निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गयी वृद्धि के बाद आया है।

एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा कि इस समय बैंक में जमा तेजी से बढ़ रही है और इसी के मद्देनजर बैंक ने ब्याज दर नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि हम इस समय ब्याज दर बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे। इसका कारण जमा में वृद्धि है। हमें सरकारी बांड से बड़ी मात्रा में जमा प्राप्त हो रहा है। पिछले सप्ताह हमें 10,000 से 15,000 करोड़ रपये मिले। हमारे पास उल्लेखनीय मात्रा में नकदी है।

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद गवर्नर डी सुब्बाराव द्वारा आयोजित दोपहर के भोज में शामिल होने के बाद चौधरी ने संवाददाताओं से यह बात कही। इससे पहले, निजी क्षेत्र के यस बैंक तथा एचडीएफसी बैंक ने न्यूनतम ब्याज दरों में वृद्धि की है। रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों से अतिरिक्त नकदी निकालने की मुहिम के बाद दोनों बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 23:46

comments powered by Disqus