Last Updated: Friday, March 22, 2013, 16:21
नई दिल्ली : बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर में कमी के मामले में ‘नन्हें कदम’ ही उठाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केंद्रीय बैंक जून मध्य की समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। रेपो वह दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को फौरी उधार देता है।
रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक 2010 से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए निरंतर कदम उठा रहा है पर अब वह आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने पर ध्यान देगा। इसके मद्देनजर केंद्रीय बैंक नीतिगत ब्याज दरों में जून तक 0.25 प्रतिशत तथा मार्च 2014 तक 0.5 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।
बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच के अर्थशास्त्री इंद्रनील सेन गुप्ता ने रिपोर्ट में कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी के साथ रिजर्व बैंक 2014 की मार्च तिमाही में नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 16:06