ब्रिक्स बैंक का संविधान अगले साल तक

ब्रिक्स बैंक का संविधान अगले साल तक

ब्राजीलिया : ब्रिक्स, पांच उभरती शक्तियों के समूह के नए विकास बैंक का संविधान अगले साल तक तैयार हो जाएगा। यह बात ब्राजील के विदेश मंत्री ने यहां कही।

ब्राजील के विदेश मंत्री एंटोनियो पेट्रियोटा ने यहां कल संवाददाताओं से कहा कि हमने डरबन में हुई पिछली बैठक के दौरान अच्छी प्रगति की है और उम्मीद है कि 2014 में ब्राजील की बैठक में बैंक का संविधान बनाने के संबंध में पर्याप्त प्रगति होगी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री मेट एन्कोआना-माशाबेन से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की।

मार्च में दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में ब्रिक्स- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता इस बहु-प्रतीक्षित बैंक को पेश करने में असमर्थ रहे। बैंक के लिए 50 अरब डालर के कोष की बजाय नेता इस बात पर सहमत हो सके कि बैंक के लिए शुरुआती पूंजी महत्वपूर्ण और पर्याप्त होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 13:24

comments powered by Disqus