ब्रिक्स विकास बैंक के गठन पर सहमति

ब्रिक्स विकास बैंक के गठन पर सहमति


बीजिंग : पांच ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक शोध संस्थानों में ब्रिक्स विकास बैंक के गठन पर सहमति बन गई है। यह विश्व बैंक जैसे वैश्विक वित्तीय संस्थानों की तर्ज पर बनाया जाएगा।

चाइना इंस्टिट्यूट आफ इंटरनेशनल स्टडीज के उपनिदेशक ल्यू याउफा ने कहा कि मार्च में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले हुई बैठक में हम यह विचार कर रहे थे कि क्या ब्रिक्स बैंक का गठन होना चाहिए। अब हम यह बात कर रहे हैं कि इस बैंक का गठन किस प्रकार से हो। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार, ‘चीन के चांगगिंग शहर में हुए दो दिन की बैठक में दुनिया की पांच प्रमुख उदीयमान आर्थिक शक्तियों के आर्थिक शोध संस्थानों के विशेषज्ञों में ब्रिक्स बैंक के गठन पर सहमति बनी।

ब्रिक्स थिंक टैंक फोरम 2012 में मार्च में नई दिल्ली में हुए ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन में नए विकास बैंक के गठन की संभावना पर बनी समझ को आगे बढ़ाने पर विचार हुआ। शिखर सम्मेलन में फैसला हुआ था कि इस संभावना को तलाशने के लिए विशेषज्ञों की बैठक बुलाई जाए। इंडिया ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के फेलो एचएचएस विश्वनाथन भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बैठक में कोई रिपोर्ट नहीं बनी। हालांकि, विश्वनाथन ने कहा कि फोरम की अगली बैठक में इस विचार विमर्श को निश्चित रूप से स्थान दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 15:51

comments powered by Disqus