ब्रिटिश एयरवेज यात्रियों को एक दिन पहले बोर्डिंग पास

ब्रिटिश एयरवेज यात्रियों को एक दिन पहले बोर्डिंग पास

नई दिल्ली : ब्रिटिश एयरवेज के यात्रियों को जल्दी ही उनकी उड़ान से 24 घंटे पहले इलेक्ट्रानिक माध्यम से बोर्डिंग पास मिलेगा जिससे प्रवेश (चेक-इन) प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा और मुश्किलें कम होंगी। यात्रियों को विमान में सवार होने के लिए अपना बैग काउंटर पर जमा कर सीधे सुरक्षा जांच के लिए जा सकते हैं।

ब्रिटिश एयरवेज के परिचालन निदेशक एंड्रयू लार्ड ने कहा, यदि इस नयी स्वचालित चेक-इन सेवा सफल हुई तो हम 2013 के अंत तक यह सेवा ब्रिटिश एयरवेज के पूरे नेटवर्क के लिए उपलब्ध कराना चाहेंगे हैं। ब्रिटिश एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ग्राहक सेवा और परिचालन) स्टीव क्लार्क ने कहा कि उड़ान से 24 घंटे पहले ग्राहक अपने आप चेक इन कर सकेंगे और उन्हें अपनी सीट मिल जाएगी। उन्हें इलेक्ट्रानिक माध्यम से बोर्डिंग पास मिलेगा जिससे समय बचेगा।

लार्ड ने कहा,इस सेवा से विमानन चेक-इन का भविष्य बदल जाएगा। यात्रियों के पास आखिरी वक्त पर सीटों में बदलावा या उड़ानें बदलने का भी विकल्प होगा। लुफ्थांसा और एयर फ्रांस भी चुनिंदा ग्राहकों को यह सेवा प्रदान कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 14:09

comments powered by Disqus