ब्रिटेन-भारत के बीच 2015 तक दोगुना हो जाएगा कारोबार

ब्रिटेन-भारत के बीच 2015 तक दोगुना हो जाएगा कारोबार

चेन्नई : वैश्विक आर्थिक स्थिति की मौजूदा अनिश्चितता के बावजूद ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार 2015 तक दोगुना होने का अनुमान है और दोनों देश इस ओर अग्रसर हैं।

ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त माइक निथाव्रियानाकिस ने यहां एक सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘हां, हम इस दिशा में अग्रसर हैं। हम 2015 तक इसे दोगुना करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह 23 अरब पौंड का होगा।’ ब्रिटेन के उच्चायोग के आंकड़ों के मुताबिक 2010 और 2011 के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार 23 फीसदी बढ़ा। 2011 में कुल कारोबार 16.8 अरब पौंड का हुआ था।

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक भारत से ब्रिटेन को मुख्य तौर पर कपड़े व परिधान, ईंधन, रत्न और जेवरात, अयस्क एवं मशीनरी का निर्यात करता है। हालांकि भारत ब्रिटेन से विमान, अंतरिक्षयान, उर्वरक, जहाज, अयस्क आदि का आयात करता है। ब्रिटेन भारत के लिए सबसे बड़ा निर्यातक है। हालांकि भारत ब्रिटेन का 18 सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 18:00

comments powered by Disqus