ब्रिटेन में 1000 लोगों को नौकरियां देगी टाटा मोटर्स

ब्रिटेन में 1000 लोगों को नौकरियां देगी टाटा मोटर्स

ब्रिटेन में 1000 लोगों को नौकरियां देगी टाटा मोटर्स लंदन : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने ब्रिटेन स्थित अपने कारखाने में व्यापक विस्तार की योजना बनाई है जिसके तहत वह 1,000 नौकरियों का सृजन कर सकती है।

कंपनी ने रेंज रोवर इवोक की बढ़ती मांग एवं अन्य नए माडलों के लिए कंपनी ने नवीनतम निवेश के लिहाज से मरसेसाइड स्थित हेलवुड कारखाने की पहचान की है।

जेएलआर के मुख्य कार्यकारी राल्फ स्पेथ ने अगले पांच साल में 40 नए माडल पेश करने की योजना बनाई है और 2015 तक कारों की बिक्री दोगुनी कर 7,50,000 पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि कंपनी वेस्ट मिडलैंड्स स्थित सोलीहल फैक्टरी का भी विस्तार करने की योजना बना रही है। ब्रिटेन में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 24,000 है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 23:45

comments powered by Disqus