ब्रिटेन में 4,500 नौकरियां देगी जेएलआर

ब्रिटेन में 4,500 नौकरियां देगी जेएलआर

लंदन : टाटा के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने अगले पांच साल में विनिर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र में यहां 4,500 नौकरियां देने की योजना बनाई है। जेएलआर के कार्यकारी निदेशक माइक राइट ने यह जानकारी दी।

राइट ने यहां सीआईआई-सीबीआई इंडिया के भारत ब्रिटेन भागीदारी पर सम्मेलन में कहा, ‘हम उत्पादों में निवेश कर रहे हैं। अगले पांच साल में हम विनिर्माण क्षेत्र में 2,500 और इंजीनियरिंग में 2,000 नौकरियां देंगे।’

राइट ने कहा कि जेएलआर वाहन क्षेत्र में ब्रिटेन में सबसे बड़ी नियोक्ता है। हमारी कारोबारी योजना ने उल्लेखनीय विस्तार की है। हम वैश्विक खिलाड़ी हैं और हमारी 85 फीसदी आमदनी निर्यात से आती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 13:51

comments powered by Disqus