ब्रिटेन में JLR इकाइयों में हड़ताल की आशंका

ब्रिटेन में JLR इकाइयों में हड़ताल की आशंका

लंदन : टाटा मोटर्स के ब्रिटेन स्थित जगुआर लैंड रोवर के कारखानों में कुछ ही सप्ताह में हड़ताल हो सकती है क्यों कि डीएचएल फर्म के डिलीवरी कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि तथा जेएलआर कर्मचारियों के समरूप सेवा-शर्तों की मांग को लेकर बहुमत से हड़ताल करने का प्रस्ताव पारित किया है।

जेएलआर की तीन प्रमुख फैक्टरियों में लाजिस्टिक सेवा देने वाली डीएचएल के 1800 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 1,000 कर्मचारी मिडलैंड्स स्थित कैसल ब्रोमविच तथा सोलीहुल में जबकि 800 मर्सिसाइड के हालवुड में कार्यरत हैं। ये कर्मचारी गोदामों के कामकाज के प्रबंधन तथा उत्पादन इकाई तक उपकरण पहुंचाने का काम करते हैं।

एक सूत्र ने अखबर ‘द संडे टाइम्स’ को बताया, ‘उत्पादन रूकने की आशंका है।’ डीएचएल कर्मचारी वेतन में वृद्धि तथा जेएलआर के कर्मचारियों की तरह सेवा-शर्त चाहते हैं। पिछले सप्ताह मिडलैंड्स में दो कारखानों में काम कर रहे डीएचएल कर्मचारी एकत्रित हुए और उनमें से करीब 74 प्रतिशत ने हड़ताल करने के पक्ष में मत दिया।

हालवुड में कार्यरत डीएचएल के कर्मचारियों के बीच हड़ताल के बारे में कल मतदान होना है। वहां भी उसी प्रकार के नतीजे के आसार हैं। डीएचएल के कर्मचारियों इस साल जनवरी से पहले 12 महीनों में 4.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि तथा अगले साल तीन प्रतिशत या मुद्रास्फीति के बराबर वृद्धि देने का प्रस्ताव किया था। इस इकाई के कर्मचारी दो साल में 12.8 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे हैं।

टाटा के नेतृत्व में जेएलआर और लैडरोवर ब्रांड का कारोबार सुधरा है। इस समय इन वाहनों के निर्यात से सालाना 11 अरब पौंड वाषिर्क की कमाई हो रही है। इनकी इकाइयों में 24,000 लोगों को काम मिला है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 23:03

comments powered by Disqus