Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 08:16
लंदन : ब्रिटेन ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह भारतीय छात्र-छात्राओं को देश में पढाई के बाद काम का अनुभव हासिल करने के लिए परमिट जारी करने की व्यवस्था जारी रखेगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यह जानकारी दी है।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज आसबर्न और व्यवसाय एवं कौशल विकास मामलों के राज्य मंत्री विंस केबल से मुलाकात के बाद शर्मा ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इन बैठकों में भारतीय छात्रों के लिए पढाई के बाद कार्य के अनुभव हेतु परमिट का मुद्दा उठाया था।
शर्मा ने विद्यार्थियों को लेकर भारत की चिंता से उन्हें अवगत कराया। शर्मा ने कहा, ‘जार्ज ओसबर्न और विंस केबल ने भरोसा दिलाया है कि ब्रिटेन इस सुविधा को जारी रखेगा।’
शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि योग्यता अथवा डीग्री के मुताबिक विद्यार्थियों को नौकरी मिलनी चाहिए। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसपर चर्चा की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के शीर्ष अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 13:46