Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 22:38
लंदन : भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया और कुछ एशियाई तथा अफ्रीकी देशों के नागरिकों को ब्रिटेन में प्रवेश करने के पहले तीन हजार पाउंड नकद जमा कराने होंगे। ऐसे देशों के नागरिकों को ‘अधिक जोखिम’ वाला मान कर यह कदम उठाया जा रहा है।
संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार नवंबर से प्रायोगिक तौर पर यह योजना शुरू करने पर विचार कर रही है जिसमें कम से कम छह देशों से आने वाले लोगों को यह भारी राशि देनी होगी। इन देशों में बांग्लादेश, श्रीलंका और घाना शामिल है।
18 साल से अधिक आयु के पर्यटकों को छह महीने के वीजा के लिए तीन हजार पाउंड देने होंगे। अगर वह अधिक समय तक रूकेंगे जो उनकी यह राशि जब्त कर ली जाएगी।
अखबार के पहले पृष्ठ पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शुरू में इस योजना में सैंकड़ों लोगों को शामिल किया जाएगा। बाद में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार की यह योजना यह जताने के लिए है कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी आप्रवासन पर रोक के लिए गंभीर है। कैमरन ने चुनावों के दौरान इस संबंध में वायदा भी किया था।
पिछले साल भारत के 2,96,000 लोगों को छह महीने का वीजा प्रदान किया गया था जबकि नाइजीरिया के 101,000 लोगों को और पाकिस्तान के 53 हजार लोगों को ऐसा वीजा प्रदान किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 22:38