Last Updated: Monday, February 20, 2012, 13:06
नई दिल्ली : लंबे समय तक विवाद के बाद सरकारी दबाव के चलते ब्लैकबेरी ने अंतत: मुंबई में सर्वर लगा दिया है। नोकिया से भी ऐसा कदम उठाने को कहा गया है। सरकार चाहती थी कि कंपनी अपनी मैसेंजर सेवा की विविसम्मत निगरानी (इंटरसेप्शन) की सुविधा सरकारी जांच एजेंसियों को दे।
केंद्रीय गृहमंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में हल ही में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को सूचित किया गया कि कनाडा की रिसर्च इन मोशन (रिम) ने मुंबई में सर्वर लगाया है। गृह सचिव के कार्यालय में हुई बैठक में दिए प्रस्तुतिकरण के अनुसार अधिकारियों की एक टीम ने सर्वरों की जांच की और विधिसम्मत इंटरसेप्शन के लिए डायरेक्ट लिंकेज की अनुमति शीघ्र मिलने की संभावना है।
इसके अनुसार दूरसंचार विभाग ने नोकिया की पुशमेल सेवा के लिए ही ऐसी ही नीति बनाई है जैसा कि ब्लैकबेरी अपना चुकी है।
उल्लेखनीय है कि भारत में ब्लैकबेरी सेवाओं को लेकर सरकार तथा इस कंपनी में लंबी खींचतान रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने कंपनी के परिचालन पर आपत्ति जताते हुए इसकी मैसेंजर सेवाओं व इंटरप्राइजेज मेल को इंटरसेप्ट करने की अनुमति मांगी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 18:36