ब्लैकबेरी मुफ्त में देगी कीमती एप्‍लीकेशंस - Zee News हिंदी

ब्लैकबेरी मुफ्त में देगी कीमती एप्‍लीकेशंस

 

नई दिल्ली/लंदन : स्मार्टफोन सेवा उपलब्ध कराने वाली ब्‍लैकबेरी ने अपने ग्राहकों को 100 डॉलर से अधिक मूल्य के मोबाइल एप्लीकेशनों की निशुल्क पेशकश करने का फैसला किया है। कंपनी हाल ही में अपनी सेवाओं में गड़बड़ी के समय धैर्य बनाए रखने के लिए ग्राहकों की सराहना के रुप में यह पेशकश कर रही है।

 

इसके साथ ही कंपनी अपने हर इंटरप्राइज ग्राहक को निशुल्क प्रौद्योगिकी मदद उपलब्ध कराएगी। ब्लेकबैरी स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडाई कंपनी रिसर्च इन मोशन  (रिम) ने एक बयान में यह जानकारी दी। जिसमें कहा गया है कि यह एप्लीकेशंस 19 अक्टूबर से शुरू होकर चार हफ्ते में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कंपनी के ब्‍लैकबेरी एप्लीकेशन वर्ल्ड पर ये एप्लीकेशन 31 दिसंबर 2011 तक उपलब्ध रहेंगे। कंपनी अपने इंटरप्राइजेज ग्राहकों को एक महीने के लिए निशुल्क तकनीकी मदद उपलब्ध कराएगी।

 

ब्लेकबैरी कुल 12 मोबाइल एप्लीकेशन की पेशकश करेगी, जिनमें वीलिंगो, गेमलोफ्ट व आईस्पीच है। कंपनी अपने उन मौजूदा इंटरप्राइजेज ग्राहकों को तकनीकी मदद सेवा की पेशकश महीने भर के लिए परीक्षण के रूप में निशुल्क करेगी। जिन ग्राहकों ने यह सेवा ले रखी है उनका अनुबंध महीने भर के लिए बढा दिया जाएगा।

 

रिसर्च इन मोशन के सह मुख्य कार्याधिकारी माइक लाजारिडिस ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को वरीयता देते हैं। हमने उनके विश्वास को हासिल करने के लिए 12 साल में कड़ी मेहनत की है और हम भरोसे की उनकी अपेक्षा पर खरा उतरना चाहते हैं।‘ लाजारिडिस ने पिछले सप्ताह की दिक्कत के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कोर स्विच में गड़बड़ी के चलते ब्‍लैकबेरी की ईमेल, मैसेंजर व अन्य ऑनलाइन सेवाएं तीन दिन तक बाधित रही थी। दुनिया भर में सात करोड़ लोग ब्लेकबैरी का उपयोग करते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 13:17

comments powered by Disqus