भंडारण क्षमता बढ़ाने को 100 करोड़ खर्चेगा CWC

भंडारण क्षमता बढ़ाने को 100 करोड़ खर्चेगा CWC

नई दिल्ली : केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) 2.10 लाख टन खाद्यान भंडारण की अतिरिक्त क्षमता तैयार करने के लिये चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 2011-12 में 2.09 लाख टन भंडारण क्षमता तथा 2010-11 में 1.45 लाख टन भंडारण क्षमता का निर्माण किया था।

सीडब्ल्यूसी के प्रबंध निदेशक बी.बी. पटनायक ने कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष में 2.10 लाख टन भंडारण क्षमता का निर्माण करने के लिये करीब 100 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।’ पिछले दो साल में खाद्यान का रिकार्ड उत्पादन के मद्देनजर सरकार खाद्यान भंडारण की समस्या से जूझ रही है। फसल वर्ष 2011-12 (जुलाई-जून) में खाद्यान का उत्पादन 25.26 करोड़ टन होने की उम्मीद है जबकि 2010-11 में 24.48 करोड़ टन खाद्यान का उत्पादन हुआ था।

फिलहाल सरकार के पास 8.23 करोड़ टन अनाज का भंडार है जबकि भंडारण क्षमता 6.4 करोड़ टन है। पटनायक ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष में निर्मित किये जाने वाले नये भंडारण क्षमता में से 70,000 टन क्षमता विकेन्द्रित खरीद (डीसीपी) राज्यों में किया जाएगा। इसमें 30 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा। कंपनी ने कारपोरेट प्लान 2010-20 को भी मंजूरी दी है। सीडब्ल्यूसी के पास फिलहाल 486 गोदाम हैं जिसकी क्षमता 1.01 करोड़ टन है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 12:26

comments powered by Disqus