Last Updated: Friday, October 26, 2012, 19:39

नई दिल्ली : विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस के प्रबंधन को बहाली योजना में अपने भागीदारों को विश्वास में लेने को कहा ताकि उड़ान लाइसेंस बहाल किए जाने से पूर्व परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि वह नकदी की किल्लत से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस के भागीदारों से बातचीत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि क्या कंपनी एक टिकाऊ तरीके से परिचालन करने की स्थिति में है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल ने आज मिश्रा से मुलाकात की और कंपनी की बहाली योजनाओं पर उनसे चर्चा की। विमानन कंपनी ने बकाया वेतन को लेकर 26 दिनों से जारी गतिरोध गुरुवार को समाप्त कर दिया।
सूत्रों ने कहा कि विमानन कंपनी की बहाली योजना के मामले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, अन्य हवाईअड्डा संचालक, तेल कंपनियां व एमआरओ आपरेटर जैसे सभी भागीदारों को विश्वास में लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विजय माल्या के स्वामित्व वाली एयरलाइंस को डीजीसीए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारियों के साथ मुलाकात शुरू करने को कहा गया है।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान मिश्रा ने कंपनी को शीतकालीन समय सारणी तैयार करने और परिचालन के लिए उपलब्ध विमानों की संख्या का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 19:39